ज्ञान भंडार
बिलासपुर में 2 करोड़ रुपए की दाल जब्त रायपुर में भी पड़े छापे
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- छत्तीसगढ़ : बिलासपुर/रायपुर/ नई दिल्ली. खाद्य विभाग ने सोमवार को बिलासपुर की दो दाल मिलों पर छापा मारकर दो कराेड़ रुपए से अधिक की दाल जब्त की। राकेश कोल्ड स्टोरेज में 3,400 क्विंटल राहर, मटर, उड़द दाल और जय मां अंबे दाल मिल में 10 क्विंटल दाल मिली। उधर, रायपुर में भी मोवा स्थित महक दाल मिल पर छापा मारकर 38 क्विंटल मटर दाल जब्त की गई। यहां एक हफ्ते में विभिन्न ठिकानों से 12,548 क्विंटल दाल जब्त की गई है।
राहर के दाम 200 रु. किलो पहुंचे
सरकार सप्लाई बढ़ाकर दालों की कीमतों पर लगाम लगाने के प्रयास कर रही है। इसके बावजूद इनके दाम बढ़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सोमवार को राहर दाल की कीमत 200 रुपए किलो तक पहुंच गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 85 रुपए किलो थी।
हालांकि उड़द दाल की कीमत में एक सप्ताह के अंदर नरमी आई है। यह पिछले सप्ताह के 187 रुपए किलो के भाव से घट कर 170 रुपए किलो पर आ गई है। लेकिन एक साल पहले की तुलना में यह कीमत भी करीब दो गुना है। पिछले साल इसी महीने में दाल उड़द 98 रुपए किलो चल रही थी।
अब तक सरकारी उपाय
जमाखोरी पर लगाम के लिए सरकार ने रविवार को बिग बाजार जैसी बड़े स्टोर्स, लाइसेंस प्राप्त फूड प्रोसेसर्स, आयातकों और निर्यातकों पर स्टॉक लिमिट लगाई। व्यापारियों पर यह स्टॉक लिमिट पहले से लागू है।
एमएमटीसी ने 5,000 तुअर दाल आयात की है और 2000 टन चना आयात के लिए संशोधित टेंडर जारी किया है। सरकार 2,000 टन तुअर दाल और 1,000 टन उड़द दाल का और आयात करेगी।
दिल्ली में करीब 400 केंद्रीय भंडारों, मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर 120 रुपए के भाव पर तुअर उपलब्ध कराई जा रही है। बीते चार दिनों में केंद्रीय भंडारों से 200 क्विंटल से ज्यादा तुअर दाल बेची जा चुकी है।
पोर्ट पर पहुंचने वाली आयातित दाल देशभर में किफायती रूप में पहुंच सके इसके लिए अदाणी समूह की कंपनी ने ऑल इंडिया पल्सेस ग्रैन्स एसोसिएशन (आईपीजीए) से करार किया है।