बिस्तर पर बच्चों को सुलाने के पहले जरूर कर ले ये 5 काम, वरना बहुत पछतायेंगे
हर माता पिता को अपने बच्चे प्यारे होते हैं. यही वजह हैं कि वो उनकी हर छोटी बड़ी जरूरतों का ख्याल रखते हैं. बच्चे जब छोटे होते हैं तो उनका और भी ज्यादा ख्याल रखना पड़ता हैं. ये काफी नाज़ुक होते हैं जिसकी वजह से किसी भी मुसीबत में फंस सकते हैं. चंचल और जिज्ञासा से भरे होने के कारण ये एक जगह बहुत कम बैठ पाते हैं. ऐसे में पेरेंट्स को इनकी हर हरकत पर नज़र रखनी होती हैं.
बच्चे दिनभर बहुत मस्ती करते हैं फिर जब ये थक जाते हैं तो सोते भी खूब हैं. जब भी कोई बच्चा सोता हैं तो माता पिता खुश हो जाते हैं. इस तरह उन्हें थोड़ी चेन की सांस लेने का मौका मिल जाता हैं. हालाँकि बच्चे के सोने को भी आपको हल्के में नहीं लेना चाहिए. आप जब भी उसे बिस्तर पर सुलाने जाए तो आपको कुछ अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना बाद में आपको पछताना पड़ सकता हैं.
बच्चे को सुलाने से पहले करे ये काम
1. जब भी आप बच्चे को सुलाने जाए तो उसके बेड को एक बार अच्छे से चेक ले. कई बार बिस्तर पर कोई कीड़े मकोड़े चल रहे होते हैं. ऐसे में बच्चे के सोने के बाद ये कीड़े मकोड़े उसे काट सकते हैं या फिर उसके कान में भी घुस सकते हैं.
2. छोटे बच्चे मच्छरों के लिए सबसे आसान शिकार होते हैं. और वैसे भी आजकल डेंगू और मलेरिया का प्रकोप ज्यादा चल रहा हैं. चुकी बच्चे का इम्यून सिस्टम (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कम होता हैं इसलिए उन्हें इस बिमारी से लड़ने में भी समस्यां होती हैं. इसलिए उन्हें पहले से इस बिमारी से बचाकर रखना जरूरी हो जाता हैं. आप जब भी बच्चे को कमरे में सुलाए तो पंखा चालु रखे. यदि ठण्ड के दिन हैं तो उसे मछरदानी में ही सुलाए. आप चाहे तो कमरे में मच्छर भगाने वाली मशीनों का भी उपयोग कर सकते हैं. हालाँकि इस बात का ध्यान रहे कि इससे बच्चे को कोई तकलीफ ना हो इसलिए सही समय पर इसे बंद भी कर दे.
3. जैसा कि हमने बताया बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से उन्हें कीटाणुओं से अधिक खतरा रहता हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रहे कि आप बच्चे को जिस बिस्तर पर सुलाने जा रहे हैं वो साफ सुथरा हो और उसकी चादर धूलि हुई और कीटाणु रहित हो.
4. यदि आप अपने बच्चे को रात में सुला रहे हैं तो उसे पहले सू – सू अवश्य करवा ले. वरना बाद में रात में वो उठेगा और आपको परेशान करेगा. यदि बच्चे को बिस्तर पर ही सू-सू करने की आदत हैं तो उसे डायपर पहना के सुलाए और बिस्तर पर कोई पोलीथीन भी रख दे ताकि लीकेज की वजह से बेड खराब ना हो.
5. यदि आप बच्चे को किसी ऊंचाई वाली जगह जैसे पलंग पर सुला रह हैं तो उसे किनार से दूर रखे और उसके आसपास तकिये की दिवार बना दे. बच्चे रात में करवट बदलते रहते हैं ऐसे में उनके गिरने का खतरा भी रहता हैं. साथ ही बच्चे कई बार उठकर सबसे पहले मम्मी को ढूंढने लगते हैं. इस जल्दबाजी में वे पलंग से नीचे भी गिर सकते हैं