टॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का जेडीयू…

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ वरोधी दल के नेता तेजस्वी यादवके आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने जहां तेजस्वी के बयान को सही ठहराया है वहीं, जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने उन्हें ट्विटर यादव की संज्ञा दे दी. तेजस्वी ने शनिवार को बयान जारी कर सुशील मोदी पर निशाना साधा था.बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का जेडीयू...

तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने उन्हें ट्विटर यादव की संज्ञा दे दी. संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं इससे साफ पता चलता है कि वह 9वीं पास भी नहीं हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने पूछा कि तेजस्वी बताएं कि इतनी संपत्ति कहां से जमा की. लालू प्रसाद ने किस शहर में किस सड़क पर उनके लिए संपत्ति बनाई है. ये शायद तेजस्वी को भी नहीं मालूम है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी कुछ खुलासे हुए हैं और भी होंगे.

आरजेडी ने किया समर्थन
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि जिसके पिता के बारे में मोदी अपशब्दों का इस्तेमाल करेंगे उनका बेटा उन्हें फूल माला नहीं चढ़ाएगा. पिता के उम्र के होकर भी सुशील मोदी जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में तेजस्वी का बयान स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी नौजवान हैं गुस्सा स्वाभाविक है.

सुशील मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर बिहार सरकार के मंत्री विजय सिन्हा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष होने के लायक भी नहीं हैं. उन्होंने बताया कि तेजस्वी का बयान उनकी गिरी सोच को दर्शाता है. सुशील मोदी ने जिस तरह की राजनीति की है उनपर आजतक एक भी दाग नहीं है.

तेजस्वी ने ट्विटर के जरिए भी किया हमला
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा. ‘सुशील मोदी जी, आप आदरणीय हैं इसलिए यह तो नहीं कहूंगा कि आप बेशर्म हैं. लेकिन मेरे द्वारा बार-बार आपकी मनपसंद जगह और समय पर खुली बहस की चुनौती देने के बावजूद आप चुप्पी साधे हुए हैं. शायद अपने ख़ानदान के काले कारनामों और घोटालों के डर से मुझसे बहस करने की आपमें हिम्मत नहीं है.’

गौरतलब है कि सुशील मोदी ने बेनामी संपत्ति को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार पर शनिवार को निशाना साधा था और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ‘मुखौटा कंपनियों के निदेशक’ कहा तो ने तेजस्वी पलटवार कर सुमो को ‘फरेबी’ और ‘दोगला’ तक कह दिया. तेजस्वी ने मोदी को ‘धांधलीबाज’ और ‘फरेबी’ बताते हुए कहा, ‘जो आदमी अपनी मां की कोख से जन्मे सगे भाई को दूर का रिश्तेदार बताता है, सोच लीजिए वह इंसान कितना बड़ा फ्रॉड और दोगला होगा. अगर फिर भी कोई उनकी बातों पर यकीन करता है तो समझो वह जानबूझकर जहर पी रहा है.’

 
 

Related Articles

Back to top button