बिहार के सिवान में पत्नी को काट डाला, बेगूसराय में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली

बुधवार की सुबह लोग अभी अपने बिस्तर से भी नहीं उठे थे कि बिहार के अलग-अलग हिस्सों में अपराधियों ने अपना तांडव शुरू कर दिया। बेगूसराय में जहां गोली मार कर एक ही हत्या कर दी, वहीं सिवान में नशे में धुत पति ने पत्नी का गला काट डाला। वहीं, मंगलवार को आरा के एक बैंक कर्मी को अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मार दी थी, जिसकी बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
वहीं, मंगलवार को अारा में बक्सर के एक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को अपराधियों ने गोली मार कर उससे लूट-पाट की थी। सदर अस्पताल में संचालक की हालत बिगड़ती देख उसे पीएमसीएच भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
सिवान जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुज़ुर्ग गांव में मंगलवार की देर शाम नशे में धुत पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पति फरार हो गया। महिला की पहचान हुस्न बानो के रूप में की गई है।