दस्तक टाइम्स/एजेंसी-: पटना । पांच चरणों वाले बिहार विधानसभा चुनाव में किस कदर पैसे का खेल खेला गया है, इसका अंदाजा पुलिस की जब्द में आये 19 करोड़ रुपए से आप लगा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय वी नायक ने जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा के चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 19 करोड़ 90 लाख रुपये जप्त किए गए। इसमें से 11 करोड़ 77 लाख रुपये को आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया, जिसकी जांच चल रही है।
और क्या-क्या जब्त किया गया-
12 करोड़ 03 लाख रुपए की शराब 857 किलोग्राम गांजा व अफीम 336 ग्राम हेरोईन 8 किलो 662 ग्राम सोना 189 किला 38 ग्राम चांदी सोना चांदी की कीमत दो करोड़ 91 लाख रुपये है। 1040 अवैध हथियार
C-Voter Exit Poll: बिहार में महागठबंधन की सरकार
पांचों चरण के मतदान के दौरान कुल 400 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आपको बताते चले कि विधानसभा चुनाव में कुल 3 हजार 450 नेता मैदान में थे। जिनमें 3178 पुरुष और 272 महिला प्रत्याशी ने अपना भाग्य अजमाया पहले चरण के चुनाव में 9, दूसरे चरण में 13, तीसरे चरण में 4, चौथे चरण में 7 और पांचवे चरण में 2 मतदान केंद्रों पर विकास के विभिन्न मुद्दों पर मतदान बहिष्कार किया गया।