राष्ट्रीय
बिहार में पैसेंजर ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

पटना (एजेंसी)। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के रामपुर डुमरा रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को एक यात्री पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है हालांकि कुछ समय के लिए इस पटरी पर आवागमन बाधित रहा। दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पटना से जा रही झाझा-पटना पैसेंजर के चार डिब्बे गुरुवार को रामपुर डुमरा रेलवे स्टेशन के समीप पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दानापुर रेल मंडल के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं तथा घटना की जांच की जा रही है। इस दुर्घटना के बाद अप और डाउन रेल लाइन पर आवागमन बाधित रहा।