बिहार में हार पर रार, भाजपा ने सबको दी ‘क्लीन चिट’
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भाजपा में हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि करारी हार पर मची रार के बीच भाजपा ने अपने अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत और सहयोगी दलों को भी क्लीन चिट दे दी है।
पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में महागठबंधन की जीत के लिए उनके सामाजिक समीकरण को जिम्मेदार मानते हुए पार्टी ने कहा कि जिस तरह जीत का श्रेय सामूहिक होता है, उसी तरह हार की जिम्मेदारी भी सामूहिक होती है।
पार्टी ने चुनाव के दौरान अपने बयानों से मुसीबत बढ़ाने वाले सांसदों शत्रुघ्न सिन्हा और आरके सिंह के खिलाफ यह कह कर तत्काल कार्रवाई न करने का संदेश दिया कि बैठक में इस पर विचार विमर्श नहीं हुआ।
संयमित भाषा बोलें नेता: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हार का एक बड़ा कारण रहे बड़बोले बयानों को लेकर फिर नसीहत दी है। विजयवर्गीय की शत्रुघ्न की तुलना कुत्ते से करने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को संयमित भाषा बोलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य एजेंडा विकास है। ऐसी कोई बयानबाजी नहीं होनी चाहिए, जिससे इस एजेंडे से ध्यान भटकने की गुंजाइश बने।