बिहार: सपा ने किया शांति मार्च
पटना : समाजवादी पार्टी के तत्वाधन में आज पटना के आयकर चौराहा से शहीद स्मारक तक ”क्रांति दिवस” पर एक शान्ति मार्च का आयोजन किया गया। आज का यह शान्ति मार्च समाजवादी पार्टी ने पूरे देश में ”देश बचाओं – देश बनाओं” दिवस के रूप में मना रही है। प्रदेश के सपा अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर बिहार के सुपौल में हजारों सपा कार्यकत्र्ताओं के साथ ”देश बचाओं-देश बनाओं” दिवस मनाया गया। पटना में शामिल मार्च का नेतृत्व प्रदेश मीडिया प्रभारी भगवान प्रभाकर ने किया। भगवान प्रभाकर ने शान्ति मार्च के पहले प्रदेश कार्यालय में ”देश बचाओं देश बनाओं” के विषय पर आयोजित गोष्ठी में अपने सम्बोध्न में कहा कि ”आजाद भारत के संविध में जो संविधन का प्रस्तावना बना है, उसमें स्पष्ट है कि भारत एक लोकतांत्रिक ध्र्मनिरपेक्ष और समाजवादी राष्ट्र है। जिस राष्ट्रपिता ने 09 अगस्त 1942 ई. को ”भारत छोड़ो” और ”करो या मरो” का नारा देकर राष्ट्रीय आन्दोलन खड़ी कर, देश को आजादी दिलायी उसी, बापू को गोलियों से छलनी करने वाले कट्टर सम्प्रदायिक शक्तियों को महिमा मंडित करने और देश को गोलवरकर के रास्ते पर ध्केलने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।