बीएसए कार्यालय में पदोन्नति को लेकर तालाबंदी की चेतावनी
कासगंज (एटा) : पदोन्नति को लेकर धरना दे रहे शिक्षकों ने तीसरे दिन भी धरना जारी रखते हुए अब बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी है।धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव ने कहा कि प्रधान अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय की पदोन्नति सूची जारी करने में विभाग ढिलाई बरत रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव और महामंत्री खूबेंद्र लोधी ने कहा कि शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों का वेतन लगाने में पांच हजार रुपये प्रति शिक्षक से मांगे जा रहे हैं। विभाग की यह मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उपार्जित अवकाश, प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय दिलाए जाने की मांग उठाई गई। उन्होंने कहा कि यदि आज तक मांगे पूरी न हुई तो कल से बीएसए कार्यालय में तालाबंदी होगी। इसके अलावा उन्होने समस्त शिक्षकों से अपील की है कि विद्यालय बंद कर धरने पर पहुंचे। धरना देने वालों में मंजू सोलंकी, उपाध्यक्ष मुनेश राजपूत पीटीआई, वरुण चौहान, नेतराम सिंह, सोरों ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र यादव, नीलेश चौहान, राजेश यादव, योगेश कुमार, प्रज्ञा अग्रवाल, अनीता पाल, ममता चौहान, जगवीर सिंह वीरेंद्र सिंह, हरिपाल सिंह, विजय चौहान, राकेश राजपूत, सुशीला देवी, जसवीर यादव, विनय माथुर, इंद्र कुमार, तालेवर सिंह, अब्दुल शमी सहित आदि शिक्षक शामिल हैं।