ज्ञान भंडार

बीएसएनएल के इस मोबाइल वॉलेट को मोबिक्विक ने डेवलप किया है

सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (BSNL) ने गुरुवार को एक मोबाइल वॉलेट लांच किया, जो उसके मौजूदा 10 करोड़ ग्राहकों को बिल भुगतान और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इस वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम बनाएगा.  

इस वॉलेट को मोबिक्विक ने डेवेलप किया है और बीएसएनएल की तरफ से जारी किया है. बीएसएनएल के इस मोबाइल वॉलेट को मोबिक्विक ने डेवलप किया हैसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, ‘इस सह-ब्रांडेड वॉलेट से सभी ग्राहकों को भुगतान में आसानी होगी जबकि ग्रामीण इलाकों मेंभी वित्तीय समावेशन को समान रूप से मजबूत करना होगा, जिसे अक्सर उपेक्षित रखा जाता है. डिजिटल होना समय की जरूरत है और यह भागीदारी निश्चित रूप से सही दिशा में उठाया गया कदम है’

इस वॉलेट के माध्यम से तेजी से ऑनलाइन रिचार्ज, बिलों का भुगतान, खरीदारी, बस की बुकिंग जैसे कई काम किए जा सकते हैं.   

बीएसएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘बीएसएनएल और मोबिक्विक के बीच इस रणनीतिक भागीदारी से देश को कैशलेश समाज बनाने में मदद मिलेगी, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है’

मोबिक्विक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिपिन प्रीत सिंह ने कहा, “बीएसएनएल वॉलेट लोगों को बिलों का भुगतान करने, अपने फोन को रिचार्ज करने तथा अपने दैनिक खरीदारी का भुगतान सेकेंडों में करने की सुविधा देगा.

Related Articles

Back to top button