बीएसएनएल ने इस प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा 5 जीबी डेटा
नई दिल्ली : निजी टेलीकॉम कंपनियों की ही तरह सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 186 रुपये वाला टैरिफ प्लान को रिवाइज कर दिया है. बीएसएनएल के 186 रुपये वाले प्लान में अब 5GB हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा, जबकि पहले 1GB डेटा मिलेगा। निजी टेलीकॉम की तरह कंपनी एसएमएस का फायदा भी ग्राहकों को होगा। 186 रुपये वाला ये प्लान देशभर में चलेगा। मुंबई और दिल्ली को छोड़कर. हालांकि इस प्लान की कीमत सर्किल के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। बदलाव होने के बाद अब 186 रुपये वाले प्लान में ऑन-नेट और ऑफ नेट अनलिमिटेड कॉल, नेशनल रोमिंग (दिल्ली और मुंबई छोड़कर), 5जीबी डेटा दिया जा रहा है। 5जीबी के बाद डेटा की स्पीड 40 केबीपीएस हो जाएगी. यानी कुल मिलाकर बीएसएनएल भी जियो की तरह अनलिमिटेड डेटा दे रहा है। इसके अलावा इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 1000 एसएमएस भी दिए जाएंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ये प्लान बीएसएनएल के प्री-पेड ग्राहकों के लिए है. यह प्लान आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में शुरू किया गया।