राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

बीफ पर खट्टर के बयान को लेकर विवाद, OSD ने किया खंडन

khattar_650x425_101615100321दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीफ पर दिये बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने खट्टर पर बड़ा हमला किया है. वहीं खट्टर के ओएसडी ने कहा कि अखबार को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐसा कुछ कहा ही नहीं. OSD ने अखबार के रवैये को गैरजिम्मेदार करार दिया और कानूनी कार्रवाई की धमकी तक दी.

गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू के हवाले से ये खबर आ रही थी कि खट्टर ने कहा था, ‘देश में मुस्लिम रह सकते हैं लेकिन उनको गोमांस खाना छोड़ना होगा, क्योंकि गाय देश में आस्था का विषय है. गाय, गीता और सरस्वती से देश की बहुसंख्यक आबादी की आस्थाएं जुड़ी हुई हैं और अगर मुस्लिम गाय का मांस खाना छोड़ देंगे, तो उनकी धार्मिक आस्थाएं आहत नहीं हो जाएंगी.’

खट्टर के OSD जवाहर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ये जरूर कहा था कि गाय देश में आस्था का विषय है. लेकिन बाकी बातें मनगढ़ंत हैं.

ये भी कहा गया था कि खट्टर ने कहा है कि दादरी की घटना गलत थी, जो कि गलतफहमी की वजह से हुई इसमें दोनों पक्षों की गलती थी. खट्टर ने कहा पीड़ित ने गाय पर छोटी सी टिप्पणी की, जिससे कि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं और ये घटना बाद में हिंसा में बदल गई, लेकिन बाद में उन्होंने ये भी जोड़ा कि हमला करना और किसी को मार देना बहुत ही गलत था. खट्टर ने कहा कि दादरी कांड में जो भी दोषी है उनको कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए.

कांग्रेस ने किया विरोध
खट्टर के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि खट्टर को जानकारी होनी चाहिए कि केवल मुसलमान ही बीफ नहीं खाते. वे अन्य धर्मों के लोगों का विरोध क्यों नहीं करते?

वहीं आरजेडी ने भी हमला किया और कहा कि कौन कहां रहे, ये तय करने वाले खट्टर कौन होते हैं?

 

Related Articles

Back to top button