फीचर्डराष्ट्रीय

बीफ पर बैन की आड़ में बन रहा बड़ा गेम प्लान

दस्तक टाइम्स/एजेंसी :07-1446893876-beef-ban-protest

नई दिल्ली। फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक गाय की हत्या करने के बाद कह रहा है, “मोदी ले तेरी गऊ माता को मार दिया, अब क्या करेगा…” असल में ये वीडियो देश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के लिये वायरल किये जा रहे हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं, कि आपके आस पड़ोस में रहने वाले लोग ऐसा कर रहे हैं, तो शायद आप गलत हैं। असल में देश के प्रतिबंध‍ित संगठन बीफ बैन पर चल रही बहस की आड़ में बड़ा गेम प्लान बना रहे हैं। इस प्लान में बड़े टार्गेट यूपी, दिल्ली और बिहार हैं।

जी हां खुफिया विभाग की ताज़ा रिपोर्ट में पता चला है कि इंडियन मुजाहिदीन और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आतंकी अब सांप्रदयिक हिंसा फैला कर देश में आतंक फैलाना चाहते हैं। इसके तहत सोशल मीडिया पर ये तरह-तरह के संदेश, तस्वीरें व वीडियो वायरल कर रहे हैं। ऐसे वीडियो वायरल कर रहे हैं, कि उसे देख आम जनता भड़क उठे और दो धर्मों के लोग एक दूसरे को मारने-काटने पर उतारु हो जायें। खुफिया विभाग के अध‍िकारी के अनुसार सिमी और इंडियन मुजाहिदीन उस वक्त का इंतजार कर रहे हैं, जब देश में बड़े दंगे हों और उसी वक्त वे बम धमाकों जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकें। तैयारी में जुटे सिमी के आतंकी आईबी के अनुसार ये आतंकी संगठन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र और पंजाब में सांप्रदायिक दंगे फैलाने की फिराक में हैं। सिमी के कार्यकर्ताओं ने हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाने के लिये कई प्लान तैयार किये हैं। इनमें से बीफ भी है, जिसके माध्यम से ये हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का काम करेंगे। और तो और ये मुसलमानों को भी भड़काने में जरा भी पीछे नहीं हटेंगे। सिमी ने कई सारी सामग्री जुटायी है, जिसका इस्तेमाल वे दंगे भड़काने में कर सकते हैं। जैसे कि बीच सड़क किसी धर्म विशेष से जुड़ी चीजों को जलाना, आदि कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button