उत्तर प्रदेश

बीमारियों की उत्पत्ति एवं निवारण का प्रबन्ध करती है बायोटेक्नोलॉजी : प्रो. आलोक धवन

अन्तर्राष्ट्रीय बायोटेक्नोलॉजी महोत्सव ‘क्वेस्ट-2017’ का तीसरा दिन
जैव प्रौद्योगिकी के विभिन्न आयामों का खुलासा किया देश-विदेश के छात्रों ने
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बायोटेक्नोलॉजी महोत्सव ‘क्वेस्ट-2017’ का तीसरा दिन आज जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित विभिन्न रोजक प्रतियोगिताओं से गुलजार रहा। विश्व के 7 देशों से पधारे छात्रों ने टर्नकोट, क्रिएटिव राइटिंग, जिंगल, पेन्सिल स्केचिंग (डूडलिंग), माइम आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया कि बायोटेक्नोलॉजी मनुष्य के कल्याण का विज्ञान है। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव ने छात्रों में जैव प्रोद्योगिकी को जानने, समझने व मानवता के कल्याण में इसके सदुपयोग की ऐसी लहर प्रवाहित की है, जो आगे चलकर आदर्श समाज की स्थापना में मील का पत्थर साबित होगी। इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय क्वेस्ट-2017 के तीसरे दिन का उद्घाटन प्रो. आलोक धवन, डायरेक्टर, सी.एस.आई.आर., लखनऊ एवं जापान से पधारी शिक्षाविद् सुश्री क्योको होसिना द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. आलोक धवन, डायरेक्टर, सी.एस.आई.आर., लखनऊ ने कहा कि बायोटेक्नोलॉजी एक उभरता हुआ विषय है जिसमें रोज कुछ नया देखने को मिलता है। विज्ञान की यह विधा मनुष्य की शारीरिक संरचना में सेल व जीन आदि से सम्बन्धित अति सूक्ष्म बारीकियों का ज्ञान कराकर बीमारियों की उत्पत्ति, उसकी तीव्रता व निवारण आदि का प्रबन्ध करती है, साथ ही मनुष्य को ईश्वर की विराट सत्ता से भी अवगत कराती है। जापान से पधारी शिक्षाविद् सुश्री क्योको होसिना ने छात्रों को ‘कैना प्रोजेक्ट’ की विस्तृत जानकारी दी जो कि अब विश्व के 14 देशों में फैल गया है। ‘कैना’ एक सुन्दर फूल होता है जिसे शान्ति का प्रतीक माना जाता है। कैना का सुन्दर फूल संदेश देता है कि विज्ञान एक अच्छा दोस्त है परन्तु गलत इस्तेमाल पर सबसे बड़ा दुश्मन भी बन जाता है।

‘क्वेस्ट-2017’ के अन्तर्गत आज तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ टर्नकोट प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें देश-विदेश की 46 छात्र टीमों ने प्रतिभाग कर दिये गये विषय पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रत्येक प्रतिभागी छात्र को एक मिनट के समय में विषय के पक्ष में एवं एक मिनट में विषय के विपक्ष में अपनी बात रखनी थी। देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने इतनी खूबसूरती से अपने विचारों को रखा कि दर्शक ताली बजाए बिना न रह सके। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की विषय के ज्ञान, तार्किक क्षमता व अभिव्यक्ति क्षमता को जांचा-परखा गया। जूनियर वर्ग की जिंगल प्रतियोगिता (एस्ट्रोफा) दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की 25 छात्र टीमों ने भाग लिया एवं प्रत्येक टीम में 5 छात्र सदस्य शामिल थे। इस प्रतिभागी छात्रों ने संगीत का जादू बिखेरकर दुनिया भर के लोगों को बायोटेक की उपयोगिता से परिचित कराया। प्रतियोगिता का विषय था ‘एप्लीकेशन्स ऑफ बायोटेक्नोलॉजी’। तरह-तरह के वाद्ययंत्रों व उसके साथ सुरों की संगत ने जैव प्रोद्योगिकी के इस महोत्सव में गजब की रंगत बिखेरी। इसी प्रकार पेन्सिल स्केचिंग (डूडलिंग) प्रतियोगिता में छात्रों ने दिये गये विषय पर सुन्दर कोलाज बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत देश-विदेश की 43 छात्र टीमों ने ‘लाइफ बियोन्ड अर्थ’ विषय पर पेन्सिल से कलाकृतियां उकेरी एवं अपने विचारों को अभिव्यक्ति किया। अपरान्हः सत्र में सीनियर वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित लघु नाटिकाओं की प्रतियोगिता ‘मिमे’ ने भी दर्शकों को खूब लुभाया। इस रोचक प्रतियोगिता में छात्रों ने न सिर्फ अपनी शानदार कलाकारी व अदाकारी की छाप छोड़ी अपितु वन्य जीव संरक्षण का संदेश एक अनूठे ढंग से प्रसारित किया। इस प्रतियोगिता में 29 छात्र टीमों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता का विषय था ‘एनीमल्स आर नॉट ऑवर्स- टू ईट, वियर ऑर एक्पेरीमेन्ट ऑन’। प्रतिभागी छात्रों को उनकी रचनाधर्मिता, अभिनय व अभिव्यक्ति की क्षमता एवं ओवरऑल प्रजेन्टेशन पर अंक दिये गये। इसके अलावा, आज जूनियर वर्ग की क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें 42 छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में भी देश विदेश से पधारे प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से भाग किया एवं अपनी रचनात्मक प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बायोटेक्नोलॉजी महोत्सव बड़ी ही सफलतापूर्वक अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। ‘क्वेस्ट-2017’ कल 6 अगस्त, रविवार को अपरान्हः 3.00 बजे रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हो रहा है, जिसमें देश-विदेश के विजयी प्रतिभागियों को शील्ड, मैडल, सार्टिफिकेट आदि पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इससे पहले, प्रातःकालीन सत्र में क्विज प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड आयोजित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button