ज्ञान भंडार

बीमारियों की जानकारी देगा कॉन्टेक्ट लेंस

लॉस एंजिल्स (एजेंसी)। सामान्यतौर पर कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल आंखों की समस्या से जूझ रहे लोगों द्वारा किया जाता है। अब इसका इस्तेमाल बीमारियों पर नजर रखने के लिए भी किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने ऐसा खास कॉन्टेक्ट लेंस विकसित करने में सफलता हासिल की है, जो तमाम तरह की छोटी-मोटी जांचों को कराने की जरूरत ही नहीं होगी।

इसमें लगे बायो सेंसर खून में ग्लूकोज की मात्रा को जांचने से लेकर किसी बीमारी के संभावित खतरे से आगाह करने में भी सहायक होंगे। अमेरिका की ओरेगोन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बायो सेंसर वाला यह लेंस तैयार किया है। इस बायो सेंसिंग लेंस में उसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन का डिस्प्ले तैयार किया जाता है।

इस लेंस को बनाने में इंडियम गैलियम जिंक ऑक्साइड (आइजीजेडओ) इलेक्ट्रॉनिक्स का प्रयोग किया गया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, एक मिलीमीटर आकार के आइजीजेडओ की पारदर्शी पट्टी में 2,500 से ज्यादा तरह के बायो सेंसर लगाए जा सकते हैं। शोधकर्ता ग्रेगरी एस़ हर्मन ने कहा कि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि इन लेंस की मदद से खून की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं का काम खत्म हो जाएगा, लेकिन कई छोटी-छोटी जांच से मुक्ति अवश्य मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button