बीसीसीआई पर भरोसा नहीं, पीसीबी कम ही उम्मीद रखे: मियादाद
कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियादाद का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिसंबर की द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ पूरी सतर्कता के साथ काम करना चाहिए।
मियादाद ने कहा, ‘मैं उन्हें बेहद सतर्क रहने की सलाह दूंगा क्योंकि भारतीय बोर्ड पर अपनी वादे पर बने रहने के लिये विश्वास नहीं किया जा सकता है।’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में वैश्विक जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से इतर हाथ मिलाये और संक्षिप्त बातचीत की जिसके बाद मियादाद का यह बयान आया है।
मियादाद ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि चीजों के पीछे दौड़ो मत और भारतीय सीरीज से बहुत अधिक वित्तीय लाभ की उम्मीद नहीं लगाओ। भारतीय बोर्ड लगातार अपना रवैया बदल रहा है और ऐसा लगता है कि दोनों बोर्ड के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होने के बावजूद वह नहीं खेलने के लिये बहाने ढूंढ रहा है। यदि वह हमारे साथ श्रीलंका में खेलने से इनकार कर देते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी।’