बीेजेपी सांसद ने मुहर्रम पर पेश की एकता की मिसाल, देखिए तस्वीरें
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- मध्यप्रदेश: भोपाल(26 अक्टूबर): मध्यप्रदेश के मंडला में बीजेपी के सांसद ने मुहर्रम के मौके पर मुस्लिमों के साथ मिलकर दहकते अंगारों पर मातम की परम्परा निभाते हुए अलावा किया। रस्म के मुताबिक धधकते अंगारे पर जुलूस में मौजूद सभी लोग अपनी गुनाह की मांफी और मन्नतों को पूरा करने के लिए नंगे पांव गुजर रहे हैं। लेकिन ये पहली बार देखा जा रहा है कि धधकते अंगारे पर चलने वालों में सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग नहीं बल्कि बीजेपी के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी हैं।
बीजेपी के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते पहले तो खादिम के साथ धधकते अंगारे पर चलकर इस रस्म की अदायगी कर रहे हैं फिर अकेले वापस उसी अंगारे पर चलकर वापस हो रहे हैं। मंडला के मुहर्रम की अनोखी खासियत है कि मजार से जितनी भी सवारी उठती है उसमें सिर्फ मुस्लिम नहीं होते बल्कि परम्परा के मुताबिक हिंदू समुदाय के लोग भी इस मौके से शहर में सवारी निकालते हैं।
निशान हाथ में पकड़कर नारे तकबीर का नारा लगाने वाली भीड़ में हिंदू-मुस्लिम एकता की आवाज गूंजती है। यहां बाबा रहीम और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष बाबा दिलीप ताम्रकर साथ साथ मुहर्रम की परम्परा को निभाते है।मंडला की अनोखी परम्परा को मानने वाले कहते हैं कि अलावा लेने से आपके ऊपर से सारी समस्या और परेशानी उस अंगारे में बाबा की कृपा से भस्म हो जाती है। ऐसी तस्वीरें अब विरले ही देखने को मिलती है जहां परम्परा निभाने के नाम पर कौमी एकता दिखाई पड़ती है और दो समुदाय के बीच की दूरियां कम नजर आती हैं।