बुंदेलखंड और पूर्वांचल में गरजे राहुल; निशाने पर सपा
हमीरपुर/देवरिया (दस्तक ब्यूरो)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बुंदेलखंड और पूर्वांचल में अपनी दोनों चुनावी रैलियों में राज्य के पिछड़ेपन के लिए गैर कांग्रेसी सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए परिवर्तन के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाने का आह्वान किया। देवरिया के सलेमपुर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश का विकास समाजावदी पार्टी(सपा) बहुजन समाज पार्टी(बसपा) व अन्य दल नहीं कर सकते। अगर उत्तर प्रदेश में प्रगति लानी है तो कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा।राहुल ने कहा कि जिस दिन आप लोग उत्तर प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस को लाओगे उसी दिन से केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसा विकास दिखना शुरू हो जाएगा। इन राज्यों में कांग्रेस की सरकारों ने विकास करके दिखाया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा बसपा व अन्य दल राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को आपस में लड़ाते हैं। लोगों को पता है कि लड़ाने के पीछे कौन लोग हैं। हाल में मैं जब मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों से मिलने गए तो लोगों ने मुझे इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें सबको एक साथ लेकर चलना है। हर धर्म और जाति के लोगों को एक साथ खड़ा करना है। इससे पहले राहुल ने बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले स्थित राठ कस्बे में आयोजित रैली में अपने संबोधन में कहा कि बुंदेलखंड के लोगों की आवाज दिल्ली तो पहुंच जाती है लेकिन लखनऊ नहीं पहुंच पाती। राहुल ने कहा कि आपके युवा मुख्यमंत्री बुंदेलखंड के लोगों की आवाज नहीं सुन रहे हैं। बुंदेलखंड के लोगों की आवाज दिल्ली तो पहुंच जाती है लेकिन लखनऊ तक नहीं पहुंचती।राहुल ने कहा मैं चाहता हूं कि बुंदेलखंड का विकास हो। मैं चाहता हूं यहां के लोग काम के लिए दिल्ली और मुंबई न जाए। रोजगार के अवसर बुंदेलखंड में पैदा हों। राहुल ने कहा हमने दिल्ली से पैकेज भेजा, लेकिन ये आपके हाथों तक नहीं पहुंचता। ये गायब हो जाता है। शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए आपको बाहर जाना पड़ता है। सड़कें बनती हैं और जल्दी ही टूट जाती हैं। आपने यहां समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनाई लेकिन जो आपको मिलना चाहिए नहीं मिल रहा है। अपनी सरकार से कहिए बैंगलौर और दिल्ली जैसा विकास बुंदेलखंड में लाए।कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हम बुंदेलखंड सहित पूरे उत्तर प्रदेश को बदलना चाहते हैं। यह हिंदुस्तान का सबसे बड़ा प्रदेश है। यहां युवाशक्ति जाया हो रही है। हम बुंदेलखंड को खड़ा करना चाहते हैं युवाओं को ताकत देना चाहते हैं लेकिन अकेले कुछ नहीं किया जा सकता कांग्रेस को ताकत दीजिए। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाइए। राहुल ने कहा कि हमने आपकी आवाज आपका दर्द सुना। जो भी आपको मदद चाहिए हम देने को तैयार हैं। हमने पूरे देश में किसानों का 7० हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। भ्रष्टाचार रोकने के लिए सूचना का अधिकार लेकर आए। आज देश में कोई भी कहीं से कुछ भी पूछ सकता है। रोजगार का अधिकार लाया। भोजन का अधिकार लाया।सपा सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि अखिलेश सरकार खाद्य सुरक्षा कानून को उत्तर प्रदेश में लागू नहीं कर रही है। इस कानून से सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश के गरीबों को मिलेगा। अखिलेश सरकार इसे लोकसभा चुनाव से पहले लागू करने में डर रही है। इससे पहले वह विगत 9 अक्टूबर को अलीगढ़ और रामपुर में चुनावी रैलियां कर चुके हैं।