बुगाटी ने अपनी 110वीं वर्षगांठ पर दुनिया की नई सबसे मंहगी गाड़ी पेश की
नई दिल्ली : बुगाटी ने अपनी 110वीं वर्षगांठ पर दुनिया की नई सबसे मंहगी गाड़ी पेश की है। एक जेट ब्लैक रॉकेट की तर्ज पर बनी इस कार को दुनिया की सबसे महंगी कार माना जा रहा है। बुगाटी की ‘La Voiture Noire’ की कार की कीमत करीब 87.31 करोड़ रुपए (12.5 मिलियन डॉलर) है। लग्जरी कार खरीदने के शौकिन इस गाड़ी को खरीद भी रहे हैं। ये कार जिनेवा मोटर शो 2019 में प्रदर्शित की गई है। बुगाटी की ‘La Voiture Noire’ कार की कीमत करीब 87.31 करोड़ रुपये है लेकिन टैक्स लगने के बाद इस कार की कीमत ऑन रोड और अधिक बढ़ जाएगी। जिनेवा मोटर शो 2019 में यह कार कुछ ही मिनटों में बिक गई। बुगाटी के डिजाइनर Achim Anscheidt के मुताबिक अल्ट्रा अमीर कस्टमर इस कार को पसंद कर रहे हैं। इस कार के ज्यादातर कम्पोनेंट हैंडक्राफ्ट हैं और कार्बन फाइबर बॉडी के साथ काले रंग की चमक के साथ है। ये अल्ट्राफाइन फाइबर से बनी है। इसे बनाने में लंबा समय और बड़ी मेहनत लगी है। ‘La Voiture Noire’ कार में 8 लीटर के 16 सिलेंडर इंजन लगे हैं। यह इंजन 1,103 kW की पावर और 1,600Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। ये दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है।