
रोहिणी इलाके में सब्जी लेने के लिए तीसरी मंजिल से थैला लटकाने के विवाद में कारोबारी के 78 वर्षीय पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग की शिनाख्त ताराचंद के रूप में हुई है। बेगमपुर थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रवि प्रकाश मित्तल (42) सपरिवार रोहिणी सेक्टर-22 में रहते हैं। रोहिणी इलाके में उनका हार्डवेयर सेनेटरी का कारोबार है। रवि का परिवार इमारत की तीसरी मंजिल पर रहता है। जबकि भूतल पर ईश्वर प्रसाद का परिवार रहता है। रवि के मुताबिक मंगलवार सुबह उसकी पत्नी ने सब्जी लेने के लिए तीसरी मंजिल से थैला नीचे लटकाया। इस बात का ईश्वर ने विरोध किया।
रवि नीचे उतरा तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि ईश्वर ने उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। रवि ने अपने पिता ताराचंद को घटना की जानकारी दी। पिता ने शाम को घर आकर बात करने की बात कही। देर शाम ताराचंद अपने बेटे प्रवीण के साथ गुुरुग्राम से आए। रवि का भाई प्रवीण गुरुग्राम की एक कंपनी में सीए है।
घर पहुंचने के बाद ताराचंद आसपास के लोगों को इकट्ठा करने लगे। ताकि लोगों के साथ बैठकर बात की जा सके। तभी उनका सामना ईश्वर से हो गया। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। गुस्से में आकर ईश्वर ताराचंद की पिटाई करने लगा और ईंट उठाकर उनके सिर पर हमला कर दिया।
रवि की पत्नी ने मारपीट करते देख शोर मचाया। इस बीच ईश्वर फरार हो गया और ताराचंद अचेत होकर नीचे गिर गए। परिवार वालों ने उन्हें पास के अस्पताल मेें भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।