फीचर्डराष्ट्रीय

बुजुर्गों के रेल टिकट के लिए जरूरी नही होगा आधार

नई दिल्ली (ईएमएस)। अगले माह एक अप्रैल से आरक्षित रेल टिकटों की बुकिंग के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता से बुजुर्गों को छूट मिलेगी। आधार कार्ड हो या न हो, उन्हें बुकिंग के समय किराये में रियायत का लाभ भी मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने अपने पुराने निर्देशों में संशोधन करते हुए यह व्यवस्था दी है।

आरक्षित रेल टिकटों की बुकिंग में धांधली रोकने और दलालों की घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए रेलवे बोर्ड ने पिछले साल 30 नवंबर को सभी जोनल महाप्रबंधकों को एक ऑफिस लेटर जारी किया था। इसमें कहा गया था कि एक अप्रैल, 2017 से रेल टिकटों की बुकिंग के वक्त यात्री के आधार नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। विंडो टिकट के मामले में आरक्षण पर्ची पर, जबकि ऑनलाइन टिकट के मामले में आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर आधार का उल्लेख करने की बात कही गई थी। रेलवे बोर्ड के इस प्रस्ताव का खूब प्रचार हुआ। ज्यादातर लोगों ने इसे सामान्य तौर पर लिया।

लेकिन, जिनके यहां बुजुर्ग हैं, या जो लोग खुद सीनियर सिटीजन हैं, वे बेचैन हो उठे। क्योंकि कई बुजुर्गों का आधार कार्ड बनना संभव नहीं होता। अधिक उम्र के कारण उनकी अंगुलियों के निशान घिस जाते हैं जिससे मशीन उनकी छाप नहीं ले पाती। 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के मामले में यह समस्या आम है। देशभर से इस संबंध में शिकायतें प्राप्त होने के बाद अंतत: रेलवे बोर्ड ने नवंबर के ऑफिस लेटर में संशोधन करते हुए बुजुर्गों को आधार की अनिवार्यता से छूट देने का फैसला किया है। इस संबंध में 7 फरवरी, 2017 को महाप्रबंधकों को नया पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 30 नवंबर, 2016 को जारी ऑफिस लेटर के पैरा 3 और पैरा 6 में दिए गए निर्देशों को वापस लिया जाता है। इसी के साथ स्पष्ट किया गया है कि वरिष्ठ नागरिकों को आधार की अनिवार्यता के नाम पर रियायत से वंचित नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button