मनोरंजन
बुरी खबर, #MeToo की वजह से रद्द हो सकता है ‘सेक्रेड गेम्स सीजन 2’
हॉलीवुड सिनेमा से शुरू हुए #MeToo अभियान ने इन दिनों बॉलीवुड को भी हिलाकर रखा है। इस अभियान के जरिए बॉलीवुड की कई हीरोइनों और प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही महिलाओं ने खुद के साथ हुई यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं का खुलासा किया है। #MeToo अभियान के तहत अब तक नाना पाटेकर से लेकर विकास बहल, आलोक नाथ सहित कैलाश खैर और रजत कपूर जैसे सितारे शिकार हो चुके हैं। हाल ही में एक गुमनाम महिला ने चर्चित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के लेखक वरुण ग्रोवर पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है।
इस बीच #MeToo अभियान की वजह से हिंदी की पहली सफल वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ का दूसरा सीजन खतरे में पड़ गया है। चर्चा है कि इस सीरीज की निर्माता कंपनी नेटफ्लिक्स लेखक वरुण ग्रोवर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद इसको प्रसारित न करने पर विचार रही है। नेटफ्लिक्स का कहना है कि इस कामयाब सीरीज के दूसरे सीजन को या तो डिब्बे में बंद कर दिया जाए या बनाना पड़े तो सीरीज में वरुण का नाम न दिया जाए।