बुर्के में महिलाओं की नहीं हो रही जांच, फर्जी मतदान : संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर : यूपी में 8 सीटों पर जारी मतदान के बीच बुर्के में वोट देने पहुंच रही महिलाओं को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर में बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने बुर्के में महिलाओं के चेहरे की जांच नहीं किए जाने का मुद्दा उठाते हुए यहां फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। बालियान ने दो टूक कहा कि अगर इसे नहीं रोका गया तो वह इस सीट पर चुनाव आयोग से दोबारा मतदान की मांग करेंगे। उधर, कैराना से सांसद और गठबंधन की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बालियान पर पलटवार किया है। हसन ने कहा है कि बालियान बुर्के पर सवाल नहीं उठा सकते, क्योंकि जब भी जरूरत पड़ती है बुर्का हटाकर चेहरे की जांच की जाती है। मोदी जी को तो कोई प्रॉब्लम नहीं है बुर्के से उन्होंने तो तीन तलाक का कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को बराबरी का अधिकार दिया है। यूपी में 8 सीटों (सहारनपुर, कैराना, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर और मुजफ्फरनगर)पर मतदान जारी है। पहले चरण के दौरान इन 8 सीटों पर तीन केंद्रीय मंत्रियों जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद), सत्यपाल सिंह (बागपत) और महेश शर्मा (गौतमबुद्धनगर) के साथ-साथ राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष अजित सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के उत्सव का आगाज हो गया है। पहले चरण के चुनाव में कुल 91 लोकसभा सीटों पर मतदान है। इनमें से 15 सीटें ऐसी हैं जहां पर मुकाबला कांटे का है। कहीं उम्मीदवारों की चर्चा है तो कहीं सीट कई मायनों में खास है। लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में पूरे होंगे और 23 मई को परिणाम आएगा।