
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ग्लूकोन डी के पैकेट में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। खाद्य विभाग ने इसके नमूने जांच के लिए लखनऊ भेज दिए हैं। पुलिस अधीक्षक (देहात) अशोक शुक्ला ने सोमवार को बताया कि बुलंदशहर की एक दवा दुकान से एक महिला ने ग्लूकोन डी का सीलबंद पैकेट खरीदा। पैकेट पर निर्माण का महीना मार्च लिखा था। महिला ने बच्चों को जब उसका सेवन कराया, तो बच्चों को उल्टियां होने लगी। उन्होंने बताया कि पैकेट में कीड़े निकले, जिस पर खाद्य विभाग ने उसके नमूने लिए तथा उसे जांच के लिए लखनऊ भेजा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।