ज्ञान भंडार
बूंदी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऐसा क्या हुआ कि छात्रा बनी मुर्गा


दरअसल, लैपटॉप से वंचित रही छात्रा पूजा भट्ट ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर मुर्गा बनकर प्रर्दशन किया.
छात्रा ने आरोप लगाया कि जिले में लैपटॉप वितरण में अनियमितता बरती गई है. उसने कहा कि पात्र होने के बावजूद शिक्षा विभाग ने उसे लैपटॉप से वंचित कर दिया.
छात्रा ने बताया कि उसने 12वीं की परीक्षा 72.40 फीसदी अंकों के साथ पास की है, फिर भी उसे लैपटॉप नहीं दिया गया. उससे कम अंक पाने वाली छात्राओं को लैपटॉप बांटे गए हैं. इसके विरोध में उसने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा को एक युवा कांग्रेस के नेता ने इस तरह का कदम उठाने के लिए प्रेरणा दी थी और छात्रा से प्रर्दशन करवाया, जिसकी सभी ने निंदा की है.
सूचना के बाद छात्रा के मुर्गा बनाने के मामले में प्रशासन के उच्च अधिकारियों नें मामले की जांच के आदेश दिए हैं.