राजनीतिलखनऊ

बूथ अध्यक्ष दिलायेंगे बड़ी जीत : विद्यासागर सोनकर


लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के नव नियुक्त प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने महानगर कार्यालय पर परिचयात्मक एवं संगठनात्मक बैठक की। महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने बताया कि महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने विद्यासागर सोनकर एवं पंकज सिंह का पुष्प एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया एवं महानगर पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों का परिचय कराते हुये कहा कि हम सबके लिय प्रसंन्ता की बात है कि प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर जी जोकि प्रदेश के महामंत्री भी है को महानगर का प्रभारी बनाया गया है और पंकज सिंह जी को प्रदेश के महामंत्री है अब हमे दो-दो प्रदेश महामंत्री का सानिध्य एवं सहयोग प्राप्त होगा। विद्यासागर सोनकर ने कहा कि हमारे लिये यह गर्व की बात है कि जिनसे हमने राजनीति करनी सीखी आज हमें उनके संसदीय क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है, हमारे साथ यहां पंकज सिंह जी इस तरह हम एक-एक मिलकर ग्यारह हो गये हैं, आज तक हमने राजनाथ सिंह जी से प्राप्त ही किया है अब हमे अवसर मिला कि हम उन्हें पिछली जीत से बड़ी जीत का तोहफा दे। हम सब मिलकर काम करेंगे और अपने मण्डल, बूथ को मजबूत करेंगे तथा हमारे बूथ अध्यक्ष पिछली बार से बड़ी जीत दिलायेंगे।

इस अवसर पर पंकज सिंह ने कहा कि हम लोग तो प्रदेश भर में भ्रमण करते रहते हैं लेकिन यह महसूस करते हैं कि लखनऊ महानगर कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश की राजधानी होने के कारण यहां राजनीतिक हल चल बनी रहती है और प्रतिदिन कोई न कोई कार्यक्रम आता रहता है लेकिन हमारे नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा बड़ी सहजता एंव शालीनता के साथ सभी कार्यकर्ताओं को लेकर योजनाओं एवं कार्यों को सफलता प्रदान करते हैं। इस अवसर पर लखनऊ महानगर महामंत्री त्रिलोक अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, रामऔतार कनौजिया, पुष्कर शुक्ला, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, देवशर्मा मिश्रा, अशोक तिवारी, सुनील मिश्रा, सुनील यादव गुड्डू, विवेक तोमर, महानगर मंत्री जया शुक्ला, सीमा स्वर्णकार, कुमकुम राजपूत, नीलमबाला प्रजापति, संदीप शर्मा, नरेन्द्र सोनकर, कार्यालय मंत्री पीएन सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद मौर्या, युवा मोर्चा अध्यक्ष टिंकू सोनकर, मण्डल अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, रामसरन सिंह, सुशील निगम, विनायक पाण्डेय, कैलाश गुप्ता, केके जायसवाल, पवनेश सिंह, डा.यूएन. पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह, राजेन्द्र बाजपेयी, अनूप मिश्रा, अनूप सिंह, राकेश मिश्रा, अतुल अग्रवाल, दीपक सोनकर आति तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button