बेंगलुरु में PF निकासी के नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक, कई घायल
बेंगलुरु। केंद्र सरकार के पीएफ निकासी के नए नियमों के खिलाफ सोमवार को बेंगलुरु में जमकर बवाल हुआ। बेंगलुरु में कपड़ा फैक्ट्रियों के कर्मचारियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया।
सरकार के पीएफ निकासी के नए नियमों के फैसले से नाराज हजारों कर्मचारी सड़कों पर उतर गए और जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के साथ झड़प भी हो गई। इस झड़प में कई लोग जख्मी भी हो गए। झड़प में कई पुलिसवालों को भी चोटें आई हैं।
इसलिए हो रहा है बवाल
दरअसल केंद्र सरकार ने पीएफ निकासी के नियमों को कड़ा कर दिया है। नए नियमों के मुताबिक 30 अप्रैल के बाद कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से सिर्फ अपना योगदान ही निकाल सकेंगे। पीएफ का पूरा पैसा निकलाने के लिए उसे 58 साल की उम्र का इंतजार करना होगा।
सरकार की 2 फरवरी को जारी अधिसूचना के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की भविष्य निधि निकासी में बदलाव किया गया है और ये नए प्रावधान 1 मई से लागू हो जाएंगे। कर्मचारी सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।