बेंग्लूरू में इन्फोसिस का कार्यालय बंद
बेंगलुरु : कोरोना वायरस से बचाव के लिए टॉप सॉफ्टवेयर कम्पनियों में से एक इन्फोसिस ने अपने बेंगलुरु ऑफिस को बंद कर दिया है। कंपनी ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। दरअसल, कम्पनी का एक कर्मचारी कोरोना वायरस संदिग्ध के संपर्क में था। कंपनी के कर्मचारियों को ईमेल के जरिए यह जानकारी दी गई है। बेंगलुरु के डिवेलपमेंट सेंटर हेड गुरुराज देशपांडे ने बताया है कि कर्मचारियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस दौरान ऑफिस को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने लोगों से चिंता नहीं करने और सावधान रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि लोगों को किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
इसके अलावा किसी भी तरह की मदद के लिए कंपनी की ग्लोबल हेल्प डेस्क से संपर्क किया जा सकता है। इससे पहले गुरुवार को इन्फोसिस फाउंडेशन ने कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने का वादा किया था। फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को खत लिखा था।