फीचर्डराष्ट्रीय

बेंच में बड़ा बदलाव, चार जजों के विरोध के बाद अब खुद सुनवाई करेंगे CJI

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा सीबीआई के विशेष जज बीएच लोया की मौत से जुड़े केस की सुनवाई करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ‘सुप्रीम कोर्ट की कॉजलिस्ट में इसका जिक्र है कि चीफ जस्टिस खुद 22 जनवरी को इसकी सुनवाई करेंगे।’
बेंच में बड़ा बदलाव, चार जजों के विरोध के बाद अब खुद सुनवाई करेंगे CJI
इससे पहले जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ इस केस से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी लेकिन गत 16 जनवरी को पीठ ने अपने आदेश में इस मामले को उचित पीठ के समक्ष लगाने का आग्रह किया था। लेकिन उसमें सुनवाई की तारीख का जिक्र नहीं था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने पिछले हफ्ते चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और उच्चतम न्यायालय के कामकाज को लेकर सवाल खड़े किए थे।  जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा था कि केस पर वरिष्ठ जजों को नजरअंदाज किया जा रहा है। यही नहीं जज लोया की मौत की जांच की मांग करने वाली याचिका एक खास बेंच को सौंपने का मुद्दा भी उठाया गया था। 

 

Related Articles

Back to top button