फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा

truck-मड़ियांव में ट्रक की टक्कर से दो की मौत
लखनऊ जानकीपुरम क्षेत्र के इन्जीनियरिंग कालेज चौराहे पर मंगलवार की दोपहर बेकाबू ट्रक ने एक स्कूट सवार दो युवको को रौंद दिया, जिससे स्कूटी के पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कर भाग रहे ट्रक चालक को टीएसआई ने पकड़ लिया। घटना से नाराज लोगों ने यातायात पुलिस पर वसूली का आरोप लगाते हुए टीएसआई व सिपाही की धुनाई कर दी और मृतक का शव चौराहे पर रखकर मुआवजा व दोषी यातायात पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना के बाद एसीएम पंचम व एसपीटीजी मौके पर पहुंचे। इनके द्वारा आक्रोशित लोगों को आश्वाशन देकर मामला शांत कराया। वहीं दूसरी ओर मड़ियांव क्षेत्र में बेकाबू ट्रक ने चाचा-भतीजे को ठोकर मार दी।े जिससे दोनों की मौत हो गयी। मड़ियांव के वेदनाथ पुरम निवासी नीरज पाण्डेय (32) मंगलवार की दोपहर तिरूपति बाला जी के दर्शन करने पत्नी अनुपमा व बेटा शौर्य (5)के साथ जा रहे थे। इंन्जीनियरिंग कालेज चौराहे से चारबाग स्टेशन तक मिलने वाली बस तक छोड़ने इनके पडोसी अंशुल गुत्ता व चचेरा भाई सोनू गये थे। बताया जाता है कि नीरज अंशुल की स्कूटी पर बैठे हुए थे जबकि पत्नी अनुपमा व बेटा शौर्य सोनू की बाईक पर थे। इसी बीच इन्जीनियरिंग कालेज चौराहे के पास सीतापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में ठोकर मार दी। जिससे नीजर ट्रक के नीचे आ गये। ट्रक चाल नीरज को रौंदते हुए भागने लगा। मौके पर ही नीरज ने दम तोड़ दिया जबकि अंशुल घायल हो गया। इस पर ड्यूटी पर तैनात टीएसआई काशीनाथ ने बाइक से पीछा कर ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया। वहीं घटना से गुस्साये लोगों ने यातायात पुलिस पर ट्रकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए टीएसआई व सिपाही की जमकर धुनाई कर दी। प्रदर्शनकारियो का आरोप था कि वसूली से बचने के लिये ट्रक चालक गाड़ी को भगाने का प्रयास करते हैं, जिससे कई बार घटनाएं हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इतने में ही शांत नहीं हुआ और चौराहे पर शव रखकर मुआवजे व दोषी पुलिसकर्मिया पर कार्रवाई व मृतक के पुत्र को उच्चशिक्षा की मांग करने लगे। इसी बीच आक्रोशित जनता बिफर पड़ी और तोड़फोड़ पर आमादा हो गई, इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियो को खदेड़ा। दूसरी ओर मड़ियांव क्षेत्र के हरिओम नगर निवासी मुन्ना गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। इनके साथ इनका बेटा सोनू गुप्ता भी रहता था। जो बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। सोनू मंगलवार शाम अपने चाचा मनीष (30) गुप्ता के साथ बाइक से दुबग्गा से मड़ियांव की तरफ जा रहा थे। इसी बीच रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मारते हुए इनके बाइक में ठोकर मार दी। जिससे दोनों बाइक से नीचे गिर गये। बेकाबू ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ट्रामा में भर्ती कराया, जहां  दोनों की मौत हो गयी। 

Related Articles

Back to top button