बेटी की हत्या कर पिता सरेंडकर करने पहुंचा थाने
थाना गांधीपार्क इलाके के महावीर नगर में युवती के घर से गायब रहने पर सामाजिक लोकलाज के चलते पिता ने युवती की गोली मारकर की हत्या कर दी और थाने पहुंचकर पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार महावीर नगर में गली नंबर 2 में रहने वाले महेंद्र कुमार संविदा बिजली कर्मी है। उनकी 20 साल की बेटी इसी साल जनवरी में अचानक घर से गायब हो गई थी। फिर खुद ही लौट आई। 4 फरवरी को उसकी शादी तय थी लेकिन वह फिर से गायब हो गई और दो दिन पहले ही लौटी थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को वह फिर कहीं जा रही थी जिस पर पिता ने उसे मना किया तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। गुस्साए पिता ने तमंचे से उसे गोली मार दी। मौके पर ही लड़की की मौत हो गई। इसके बाद पिता तमंचा लेकर खुद थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि पिता ने युवती के घर से गायब रहने पर नाराज होकर गोली मारकर हत्या की है।