अपराधदिल्ली

बेटी संग फांसी के फंदे पर झूल गई टीचर, छोड़ा तीन पेज का सुसाइड नोट

suicide_1458576070नजफगढ़ की ओल्ड रोशपुरा कॉलोनी में एक स्कूल टीचर और उनकी और उनकी बेटी ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, ज‌िससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मिले तीन पेज के सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया, जिसकी जांच चल रही है।

48 वर्षीय मृतक महिला अनीता नजफगढ़ के स्कूल नंबर-1 में टीचर थी। अनीता की बेटी 12वीं में पढ़ रही थी। दोनों मां-बेटी घर में फंदे से लटकी पाई गईं। अनीता के पति भी सरकारी स्कूल में टीचर हैं और बेटा आदित्य एमबीबीएस का छात्र है।

पुलिस का कहना है कि जिस वक्त मां-बेटी ने फांसी लगाई उस वक्त बाप-बेटे घर पर नहीं थे, वो दोनों जयपुर में थे। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है और दोनों ने फांसी क्यों लगाई इसके बाद ही पता चलेगा।

 
 

Related Articles

Back to top button