नजफगढ़ की ओल्ड रोशपुरा कॉलोनी में एक स्कूल टीचर और उनकी और उनकी बेटी ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मिले तीन पेज के सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया, जिसकी जांच चल रही है।
48 वर्षीय मृतक महिला अनीता नजफगढ़ के स्कूल नंबर-1 में टीचर थी। अनीता की बेटी 12वीं में पढ़ रही थी। दोनों मां-बेटी घर में फंदे से लटकी पाई गईं। अनीता के पति भी सरकारी स्कूल में टीचर हैं और बेटा आदित्य एमबीबीएस का छात्र है।
पुलिस का कहना है कि जिस वक्त मां-बेटी ने फांसी लगाई उस वक्त बाप-बेटे घर पर नहीं थे, वो दोनों जयपुर में थे। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है और दोनों ने फांसी क्यों लगाई इसके बाद ही पता चलेगा।