ज्ञान भंडार

बेटों को देख चीखते रहे माता और पिता, बड़ा भाई छोटे को मारता रहा फरसे

jin3_1445538241दस्तक टाइम्स/एजेंसी- हरियाणा : जींद। हरियाणा के जींद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल दो भाईयों में हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि बड़े भाई ने अपने माता- पिता के सामने फरसे से काटकर हत्या कर दी। दरअसल विवाद दोनों में खेत में पानी को लेकर कहासुनी हुई थी। भाईयों के झगड़े देख मृतक के माता -पिता और पत्नी ने काफी बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन छोटे बेटे को बचाने में नाकामयाब रहे और औरोपी ने उस पर तब तक वार किया, जब तक उसकी मौत हो गई। मां-बाप व मृतक की पत्नी चिल्लाई तो आरोपी ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। इससे राजेश (33) की मौके पर ही मौत हो गई।
 
वहीं, पिता का आरोप है कि उसका बड़ा बेटा कुंवारा है। वह अपने छोटे भाई की पत्नी पर बुरी नजर रखता था। तीन दिन पहले छेड़छाड़ की थी। इसकी शिकायत पुलिस को की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पानी के बहाने उसने छोटे भाई को मार डाला। पुलिस ने आराेपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अलेवा गांव के फूलसिंह के बेटे किताब सिंह व राजेश खेतों में अलग-अलग रह रहे थे। गुरुवार दोपहर किताब ने ट्यूबवेल का पानी राजेश की पकी हुई धान की फसल में कर दिया। इसे राजेश ने बंद किया तो किताब सिंह ने इसका विरोध किया। दोनों में कहासुनी हुई तो उनके मां-बाप भी मौके पर पहुंच गए। तभी किताब सिंह ने कस्सी उठाई और राजेश के सिर व गर्दन पर वार कर दिए।

Related Articles

Back to top button