अन्तर्राष्ट्रीय

बेनघाजी हमले पर सूचना के लिए 1 करोड़ डॉलर इनाम

AFGHANISTAN-UNREST-US-CONSULATEवाशिंगटन (एजेंसी)। ओबामा प्रशासन ने लीबिया के बेनघाजी शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला करने वालों की जानकारी देने वालों के लिए एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक  इनाम की घोषणा का खुलासा मंत्रालय के रिवाड्र्स फॉर जस्टिस कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया और यह बात कांग्रेस सदस्यों को भेजे गए पत्र से सामने आई है। कुछ सांसदों ने यह शिकायत की थी कि विदेश मंत्रालय राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए दिए गए वादे को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास नहीं कर रही। 11 सितंबर  2०12 को वाणिज्यदूतावास पर हुए हमले में अमेरिकी राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवंस और तीन अन्य अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई थी। यह हमला अमेरिकी प्रशासन के लिए सिरदर्द बना रहा है। रिपब्लिकन पार्टी हमले के पीछे की वजह जानने के लिए लगातार दबाव बना रही है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) और लीबिया प्रशासन की अलग-अलग जांच के बावजूद अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

Related Articles

Back to top button