बेरहम शिक्षिका ने की मासूम छात्रा की जमकर पिटाई
लखनऊ: गोंडा शहर के प्रतिष्ठित फातिमा कॉलेज में एक टीचर ने मंगलवार को नर्सरी क्लास की एक छात्रा को शिक्षिका ने क्लास रूम में बेरहमी से पिटाई कर दी है। इस दौरान उसे फीट और थप्पड़ से मारा गया है। पिटाई के दौरान छात्रा के शरीर पर गहरे जख्म आ गये हैं और वह पूरी तरह से लाल हो गई है। स्कूल में छुट्टी होने के बाद रोते हुए बच्ची घर पहुंची और परिवारीजनों को मामले की जानकारी दी। छात्रा के पिता ने इसकी शिकायत कॉलेज के प्रधानाचार्य विंसेंट पिंटो से की तो उन्होंने मामले की जांच के बाद शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। नगर के पटेलनगर मोहल्ला निवासी पांच साल की बच्ची फातिमा कॉलेज में नर्सरी की छात्रा है। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मंगलवार को स्कूल गई थी। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद जब वह घर लौटी तो रो रही थी। वजह पूछने पर उसने बताया कि क्लास में टेस्ट लिया जा रहा था। वह नहीं लिख पाई तो शिक्षिका ने पटरी से उसकी पिटाई कर दी।
इससे उसके हाथ व कंधे पर गंभीर चोट आई है। बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी दर्द से कराह रही थी। इसकी शिकायत उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य फादर विंसेंट पिंटो से की। इस पर उन्होंने प्रकरण की जांच कराकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। छात्रा के पिता ने कहा कि बुधवार को इसकी शिकायत पुलिस व अन्य अधिकारियों से की जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य फादर विंसेंट पिंटो ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।