जीवनशैली
बेल का शरबत
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 – 2
- समय : सिर्फ 20 मिनट
- मील टाइप : वेज, ब्रेकफास्ट
आवश्यक सामग्री
- 1 मध्यम आकार का बेल
- 1/2 कप चीनी
- 3-4 कप ठंडा पानी
- आइस क्यूब जरूरत अनुसा
विधि
– सबसे पहले बेल को तोड़कर उसका सारा गूदा निकाल लें.
– अब एक बड़े बर्तन में बेल का गूदा और पानी मिला कर करीब एक घंटे के लिए रख दें.
– भीगने के बाद गूदे को अच्छी तरह मैशर की सहायता से अच्छी तरह मैश कर लें ताकि रेशे और बीज निकल जाएं.
– इसके बाद जूस छानने वाली छ्लनी बेल के जूस को छान लें.
– अब आप इसमें आइस क्यूब और छाने हुए ज्यूस में चीनी डालकर मिलाएं.
– बेल के शरबत को ठंडा-ठंडा सर्व करें.ध्यान दें: बेल के गूदे को पानी में भिगोकर रखने से उसका सारा गूदा अच्छी तरह घुल जाता है.
– आप इसे मिक्सी या जूसर में भी बना सकते हैं.