बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने की बैठक
लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग की तमाम कमियों को दूर कर सुधार करने के लिए कैबिनेट मंत्री अनुपमा जायसवाल ने योजना भवन में बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के साथ सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में किताबें खरीदने,आधार नामांकन,स्कूलों में बिजली पर सुधार और व्यवस्था की चर्चा की गयी और साथ ही शिक्षा विभाग के आला अधिकारियो को सख्त निर्देश भी दिए गए। बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जैसवाल ने कहा कि एक महीने पहले बेसिक शिक्षा अधिकारियो की बैठक बुलाई गयी थी और सभी को सख्त निर्देश और सुझाव दिए गए थे और दिए गए अधिकारियो को निर्देश का कितना पालन हुआ है उसका निरीक्षण किया गया है। साथ ही 100 दिनों के सुधार के जो वादे किये गए थे उसको सुधार करने का वक्त आ गया है। पिछले बार सरकारी स्कूलों में कॉपी किताबे भी अक्टूबर – नवम्बर में आयी थी अबकी बार जुलाई के पहले आने का प्रयास है। वहीँ बैठक हर सरकार में होती है सो इस सरकार में भी हो रही है पर नतीजा कितना अच्छा निकलता है ये तो समय ही बताएगा।