व्यापार

बेहद सस्ता हो गया है SBI का होम लोन, ये हैं ताजा ब्याज दर

राष्ट्रीय राजधानी, एनसीआर या देश के किसी भी स्थान में अपने घर का सपना हर कोई देखता है। यह एक ऐसा सुनहरा सपना है, जिसके लिए आप बड़ा-से-बड़ा लेने में भी गुरेज नहीं करते हैं। आपके पास थोड़ी भी सेविंग होती है तो आप अपना घर खरीदना चाहते हैं, चाहे वो दो कमरे का ही क्यों ना हो। तमाम बैंकिंग और वित्तीय संस्थाएं घर के लिए 10 करोड़ रुपये तक का लोन देती हैं। ऐसे में जब आपको लोन लेना होता है तो आप अपनी जरूरत, सुविधा एवं बैंकों की ओर से की जाने वाली पेशकश की तुलना करने के बाद लोन अप्लाई करते हैं।

देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India ने हाल में MCLR बेस्ड लोन पर ब्याज दर में 0.10 फीसद की कटौती की घोषणा की है। SBI ने चालू वित्त वर्ष में आठवीं बार ब्याज दर में कमी की है। इस ताजा कटौती के साथ एक साल की अवधि पर बैंक का एमसीएलआर 8 फीसद से घटकर 7.90 फीसद रह गया। ये कमी 10 दिसंबर, 2019 से प्रभावी हो गया है।

SBI विभिन्न अवधि के लिए इन दरों पर दे रहा है लोन

एक दिन से एक माह – 7.65%
तीन माह – 7.70%
छह माह – 7.85%
एक वर्ष – 7.90%
दो वर्ष – 8.10%
तीन वर्ष – 8.20%
SBI लोन के क्या हैं फायदे

कम ब्याज दर
कम प्रोसेसिंग शुल्क
कोई छिपी हुई शुल्क नहीं
तय समय से पहले भुगतान पर कोई जुर्माना नहीं
प्री-पेमेंट के जरिए घटाइए ब्याज का भार
30 साल तक रिपेमेंट का ऑप्शन
कर्ज लेने वाली महिलाओं के लिए ब्याज दर में छूट
इन छह तरीकों से कर सकते हैं SBI Home Loan के लिए अप्लाई

1800112018 पर कॉल करके
567676 पर ‘Home’ लिखकर SMS करें
YONO पर लॉगिन करके
निकटम SBI Branch में जाकर
www.homeloans.sbi पर लॉगिन करके
www.psbloansin59minutes.com के जरिए भी

Related Articles

Back to top button