बैंकाक बम धमाके का संदिग्ध गिरफ्तार
बैंकाक : थाइलैंड पुलिस ने पिछले 17 अगस्त को ब्रह्मा मंदिर में हुए बम धमाके में शामिल होने के संदेह में शनिवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया और उसके अपार्टमेंट से बम बनाने वाले उपकरण और सामग्रियां बड़ी मात्रा में बरामद की। उसके पास से दर्जनों पासपोर्ट भी बरामद किए गए। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किया गया संदिग्ध तुर्की का नागरिक है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किया गया संदिग्ध उस शख्स के हुलिए से मिलता-जुलता है जिसका स्केच अधिकारियों ने पिछले दिनों जारी किया था। एक मीडिया रिपोर्ट में आंतरिक सुरक्षा ऑपरेशन कमान के प्रवक्ता कर्नल बैनफोट फुनफिएन के हवाले से कहा गया कि गिरफ्तार किया गया शख्स एक तुर्की नागरिक है। उन्होंने कहा कि उसके पास कई पासपोर्ट हैं। यह अजीब बात है कि उसके पास इतने सारे पासपोर्ट कैसे हैं।
राष्ट्रीय पुलिस के उप-प्रमुख जनरल चेकटिप चैजिंडा ने कहा कि हमने एक शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए शख्स की राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं की जबकि स्थानीय मीडिया ने उसे तुर्की का नागरिक बताया। उन्होंने कहा कि हमने उसके अपार्टमेंट से बम बनाने वाली सामग्री बरामद की है और मुझे यकीन है कि वह बम हमले में शामिल हो सकता है।