बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज़ का टाइटल
नई दिल्ली : भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया. फाइनल में उन्होंने मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन और वर्ल्ड नंबर-6 चीन के चेन लांग को 22-20, 21-16 से हराया. इसके साथ ही श्रीकांत लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए.
श्रीकांत ने एक हफ्ते के भीतर लगातार दूसरी बार सुपरसीरीज जीती है. इससे पहले श्रीकांत ने 18 जून को इंडोनेशिया ओपन का खिताब अपने नाम किया था जिसके लिए पीएम मोदी ने मन की बात में श्रीकांत को बधाई दी थी. ऑस्ट्रेलियन ओपन में श्रीकांत बेहतरीन फार्म में थी और फाइनल में मुकाबले में उनके शानदार प्रदर्शन के सामने “चीन की दीवार ढह गई”.
श्रीकांत को इससे पहले दांयी एड़ी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के के दौरान 3 महीने तक बैटमिंटन कोर्ट को छोड़ना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने जबरजस्त वापसी करते हुए लगातार 10 मैच जीते है. श्रीकांत की वापसी में उनके नए कोच इंडोनेशिया के होंडोयो का बड़ा योगदान माना जा रहा है.