स्पोर्ट्स

बैन के बाद स्टीव स्मिथ की जोरदार वापसी, 24वां शतक जड़कर इस क्रिकेटर को छोड़ा पीछे

गुरुवार से शुरू हुए एशेज टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम तास के पत्तों की तरह ढेर होती रही लेकिन स्मिथ ने एक छोर को संभाले रखा। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया ने 122 रन पर ही अपने 8 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम 150 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन एक साल के बैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे स्मिथ ने फिर से अपने बल्ले का कमाल दिखाया और अपना 24 वां शतक पूरा करने में सफल रहे।

साथ ही स्मिथ सबसे कम पारियों में 24 टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ही हैं। ब्रैडमैन ने ये कारनामा 66 पारियों में किया था तो वहीं स्मिथ ने इस उपलब्धि के लिए 118 पारियों का सहारा लिया। इस मामले पर तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 123 पारियों में 24 शतक जड़े हैं।

स्मिथ ने नौंवे विकेट के लिए पीटर सिडल के साथ मिलकर 88 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम का स्कोर 200 के आगे ले गए।

Related Articles

Back to top button