स्पोर्ट्स

बॉक्सिंग के जरिए कमाई 2226 करोड़ की दौलत

वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका के प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लायड मेवेदर ने 49 बाक्सिंग फाइट जीत कर करोड़ों रुपए कमाए हैं। उनके पास 2226 करोड़ रुपए की दौलत एकत्रित हो चुकी है। बचपन में मेवेदर एक कमरे के छोटे से घर में रहते थे। उनके चाचा और पिता भी बॉक्सिंग करते थे। वह पढ़कर कहीं नौकरी करना चाहते थे। किंतु दादी ने उन्हें नौकरी करने से रोका। पिता एवं चाचा के परंपरागत पेशे बॉक्सिंग से जुड़ने को कहा। मेवेदर ने अपनी दादी की बात मानी और अपने पिता से 8 साल की उम्र से बॉक्सिंग सीखना शुरू किया। 

बॉक्सिंग के जरिए कमाई 2226 करोड़ की दौलत

अमेरिकी प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लायड मेवेदर अपनी लेविस लाइफ स्टाइल और करोड़ों रुपया नगद रखने की आदत के कारण उन्हें मनी के नाम से भी पुकारा जाता है। उनका जीवन बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा है। 8 साल की उम्र में वह अपनी मां के पास न्यूजर्सी पहुंचे। जहां पांच लोगों का परिवार एक ही कमरे में रहता था। मां नशे की लत की शिकार थी। वही पिता ठीक से ट्रेनिंग नहीं करने पर मेवेदर की जमकर ठुकाई भी करते थे। मेवेदर के चाचा वर्ल्ड चैंपियन बने और उसके बाद 1990 में पहली बार मेवेदर को बॉक्सिंग में हिस्सा लेने का मौका मिला। उसके बाद उसने 5 वेट केटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए। प्रोफेशनल बॉक्सिंग में 49 मैच जीते। दो बार रिंग मैगजीन फाइटर ऑफ दी ईयर का अवार्ड मिला। छह बार बेस्ट फाइटर ईएसपीवाई का अवार्ड मिला। तीन बार अमेरिकन फाइटर ऑफ दी ईयर घोषित किए गए।

Related Articles

Back to top button