स्पोर्ट्स
बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलेंगे देवेंद्र बिशू
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी पराजय झेल चुकी वेस्टइंडीज ने 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्रतिभाशाली लेग स्पिनर देवेंद्र बशू को टीम में शामिल किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में वेस्टइंडीज एक पारी और 212 रन से हारने के बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।
वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स ने सोमवार को इस बात की पुष्टि करते हुये कहा,” बिशू वह एक शानदार गेंदबाज हैं और उनकी घूमती गेंदें बल्लेबाज को गलतियां करने पर मजबूर कर सकती है। अगले तीन दिनों तक हम पिच की स्थिति पर नजर रखेंगे और उसके बाद ही हम अंतिम एकादश का चयन करेंगे। बिशू अपनी ऊंगली की चोट से अब पूरी तरह से ऊबर चुके हैं और बाङ्क्षक्सग टेस्ट से उनकी टीम में वापसी हो रही है।”
30 वर्षीय बिशू इससे पहले 15 टेस्ट मैच खेल चुके है और उन्होंने इसी वर्ष डोमिनिका में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 80 रन देकर छह विकेट लिये थे।