मनोरंजन

बॉलीवुड के ये 3 अभिनेता हो चुके हैं गुमशुदा, सुपर हिट फिल्में देने के बावजूद भी आज नही हैं लोगों को याद

बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे होते हैं, जो बहुत ही कम समय में ब़ॉलीवुड से दूरियां बढ़ा लेते हैं। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ही कलाकारों से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें शायद अब आप भूल चुकें होंगे, क्योंकि ये सितारे अब बॉलीवुड में बहुत ही कम नजर आते है। मतलब साफ है कि इस लाइमलाइट की दुनिया में कहीं गुमशुदा हो गये हैं। आज इन सितारों के नाम भी बहुत ही कम लोगों को पता होगा, क्योंकि ये सितारे कुछ फिल्में करने के बाद ही अपने आप को दूर कर लिया। यानि इनका मन बॉलीवुड से हट गया है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में क्या खास है?

ऐसा नहीं है कि इनमें अब एक्टिंग का शौक नहीं बचा है या इनकी फिल्में ज्यादा कमाल नहीं कर पाई, बल्कि कुछ तो ऐसे स्टार्स भी है, जिनकी फिल्में हिट साबित हुई थी, लेकिन अब इन्हें लोग भूला चुके हैं। दरअसल, हर कोई लंबी पारी खेले, ये तो हो नहीं सकता है। कुछ लोगों का करियर कुछ ही समय के लिए होता है, ऐसा ही कुछ इन सितारों के साथ भी हुआ, जिन्हें अब गिने चुने लोग ही जानते हैं। साथ ही आपको बता दें कि ये अपनी लाइफ में आज भी बिना काम के एकदम सुपरस्टार वाली लाइफ जी रहे हैं।

1. उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा 90वें के दशक के सहयोगी स्टार माने जाते हैं। इन्होंने कई सारी फिल्में की है। मुझसे दोस्ती करोगी में भी इन्होंने रानी मुखर्जी और ऋतिक, करीना के साथ काम किया है। इनके एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन ये वो नहीं बन पाएं, जिसके लिए इस दुनिया में आएं है। इन्हें एक बड़ा सा सुपरस्टार बनना था, पर इनका जादू कुछ खास नहीं चल पाया। आपको बता दें कि धूम, धूम 2 और धूम 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद आज ये पिछले 5 सालों से बॉलीवुड से लगभग गायब से हो गये हैं। आगे वापसी होगी भी या नहीं, यह भी तय नहीं है।

2.चंद्रचूड़ सिंह

90वें के दशक के रोमाटिंक अभिनेत चंद्रचूड़ सिंह अब कहीं गायब से हो गये हैं। इतना ही नहीं, लोग अब इनका नाम भी भूल चुके हैं। उन दिनों अपनी एक्टिंग से तहलका मचाने वाले चंद्रचूड़ सिंह को आखिरी बार साल 2013 में आई फिल्म जिला गाजियाबाद में देखा गया था। जिला गाजियाबाद इनकी हिट मूवी थी, लेकिन इसके बाद भी इतने सालों से फिल्मों में नजर नहीं आएं। बताया जाता है कि अब ये एक्टिंग नहीं करना चाहते हैं, बल्कि निजी लाइफ जीना चाहते हैं। फिल्म जिला गाजियाबाद में इनकी एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ भी की थी, लेकिन अब इनका करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

3.फरदीन खान

पापा फिरोज खान के नक्शे कदम पर चलते हुए फरदीन ने अपना करियर बॉलीवुड में बना तो लिया पर लंबे अर्से तक अपनी इस शौहरत को संभालने में नाकाम रहे। जी हां, फरदीन ने कई फिल्मोंं में काम भी किया है, जोकि हिट भी हुई थी, लेकिन इन्हें अपनी कामयाबी रास नहीं आई। और फिर कुछ ऐसा हुआ कि इन्होंने खुद को ब़ॉलीवुड से दूर कर लिया। इन्हें आखिरी बार 2010 में देखा गया था, अब 8 सालों से ये पूरी तरह से दूर हो चुके हैं। अब ऐसा नहीं लगता है कि इन्हें फिर कभी पर्दे पर देखा जाएगा, क्योंकि अब इन्हें हर कोई पूरी तरह से भूला चुका है।

Related Articles

Back to top button