अन्तर्राष्ट्रीय
बोइंग और एरियन बनायेंगे दुनिया का पहला सुपरसोनिक बिजनेस प्लेन
दुनिया का पहला सुपरसोनिक बिजनेस प्लेन बनाने के लिए विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने एरियन के साथ साझेदारी की है। इस सुपरसोनिक विमान की रफ्तार 1,600 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ये रफ्तार अभी चलने में मौजूद बिजनेस प्लेन की औसत रफ्तार से करीब 70 फीसदी अधिक है। ये विमान 2023 में सेवा में आएगा। बता दें इससे पहले एरियन ने एयरबस के साथ साझेदारी की थी।