बोतलों पर पुशअप्स, टायरों से वेटलिफ्टिंग करते हुए दिखे विद्युत् जामवाल: विडियो
![बोतलों पर पुशअप्स, टायरों से वेटलिफ्टिंग करते हुए दिखे विद्युत् जामवाल: विडियो](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/बोतलों-पर-पुशअप्स-टायरों-से-वेटलिफ्टिंग-करते-हुए-दिखे-विद्युत्-जामवाल.png)
अपने दमदार बॉडी व फिजिक के लिए पहचाने जाने वाले एक्शन हीरो विद्युत जामवाल खुद को फिट रखने के लिए काफी कुछ करते हैं. अभी हाल ही में उनका एक ट्रेनिंग विडियो रिलीज हुआ है जिसे देखकर आप चौक जाएंगे. विडियो में विद्युत् बेहद कठिन एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में वह चार बोतलों के ऊपर पुशअप कर रहे हैं. इन खाली बोतलों पर उनका पूरा वजन है.
वैसे अगर फिल्मों की बात करे तो विद्युत् इन दिनों फिल्म ‘जंगली’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में विद्युत एक पशु चिकित्सक की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका अपने घर जाने के दौरान अंतर्राष्ट्रीय शिकारी रैकेट से सामना होता है. जंगली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो एक आदमी और हाथियों के बीच संबंधों को दर्शाती है. फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड के चर्चित निर्देशक चक रसेल कर रहे हैं. फिल्म 19 अक्टूबर, 2018 को रिलीज होगी.
वैसे अगर फिल्मों की बात करे तो विद्युत् इन दिनों फिल्म ‘जंगली’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में विद्युत एक पशु चिकित्सक की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका अपने घर जाने के दौरान अंतर्राष्ट्रीय शिकारी रैकेट से सामना होता है. जंगली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो एक आदमी और हाथियों के बीच संबंधों को दर्शाती है. फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड के चर्चित निर्देशक चक रसेल कर रहे हैं. फिल्म 19 अक्टूबर, 2018 को रिलीज होगी.