बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए CM योगी सख्त, तैयारियों पर नजर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य की बोर्ड और विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्ती बरत रहे हैं. उन्होंने नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने शनिवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षकों की मीटिंग ली. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि वह परीक्षाओं में नकल रोकने के संबंध में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे.
नकल रोकने के लिए योगी ने ली अधिकारियों की बैठक
उन्होंने सभी जनपदों में परीक्षा के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं की शुचिता के साथ-साथ इन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और रजिस्ट्रारों को भी नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कंट्रोल एवं मॉनीटरिंग सेंटरों पर प्रशासनिक अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.
”परीक्षा केन्द्रों के पास फोटो कॉपी की दुकानों पर रोक”
परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को धारा 144 सहित अन्य एहतियाती उपाय करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो कॉपी की दुकानों पर रोक लगाई जाए. साथ ही सीएम ने ”सचल दल” के लिए वाहनों की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने परीक्षा के समय और रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए.
”परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि पूरी परीक्षा अवधि के दौरान पूरे प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सीएम ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आनी चाहिए. उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग को सजग रहने तथा प्रत्येक केन्द्र में प्राथमिक उपचार किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.