स्पोर्ट्स

बोल्ट कर रहे अपना विश्व कीर्तिमान ध्वस्त करने की तैयारी

boltकिंग्स्टन। विश्व चैम्पियन धावक उसेन बोल्ट ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पांच वर्ष पहले बर्लिन में बनाए गए अपने ही दोनों विश्व कीर्तिमानों को तोड़ सकते हैं।समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार  चोट से उबरकर अभ्यास के लिए वापस लौटे बोल्ट ने 1०० मीटर और 2०० मीटर स्पर्धा का अपना ही विश्व कीर्तिमान ध्वस्त करने का संकल्प लिया।बोल्ट ने बर्लिन विश्व चैम्यिनशिप की 1०० मीटर स्पर्धा में 9.59 सेकेंड और 2०० मीटर स्पर्धा में 19.19 सेकेंड समय निकालते हुए विश्व कीर्तिमान कायम किया था  जो आज भी उनके नाम बरकरार है।रेसर्स ट्रैक क्लब में कोच ग्लेन मिल्स के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे बोल्ट ने कहा  ‘‘मैंने अपने कोच से इस पर चर्चा की कि इन कीर्तिमानों को ध्वस्त करने के लिए क्या करना होगा। उनका मानना है कि यह पूरी तरह संभव है।’’बोल्ट ने आगे कहा  ‘‘मुझे अपने कोच पर पूरा विश्वास है। इसलिए यदि मेरे कोच का कहना है कि ये कीर्तिमान तोड़े जा सकते हैं  तो मुझे लगता है कि मैं इन्हें ध्वस्त कर सकता हूं।’’

Related Articles

Back to top button