न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह पर यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।
बोल्ट पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। महमूदुल्लाह पर क्रिकेट के सामान के अनादर के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। महमूदुल्लाह ने आउट होकर लौटते समय बाउंड्री पर बल्ला मारा था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दी। इन दोनों खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।
न्यूजीलैंड ने शनिवार रात यह मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई। अब बांग्लादेश को अगला मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।
ट्रेंट बोल्ट ने 2015 आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से खेला। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए। वह एक दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं। 2016 में वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन वनडे गेंदबाज रहे।