अजब-गजबकरिअरफीचर्ड

ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड्स में 46 रिक्तियां, अंतिम तिथि 25 अप्रैल

यंग प्रोफेशनल के पदों पर ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) ने कुल 46 रिक्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2018 है। अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ सरकार के नियमानुसार प्राप्त होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 25 अप्रैल 2018
महत्वपूर्ण वेबसाइट : www.bis.org.in
यंग प्रोफेशनल, कुल पद : 46
योग्यता :
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री अथवा बीटेक/एमबीए/सीए अथवा समकक्ष हो।
– एमटेक/एमफिल/पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
– संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना आवश्यक है।
आयु सीमा : 01 जनवरी 2018 को अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 50,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
– वेबसाइट www.bis.org.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए Career Opportunities लिंक पर क्लिक करें।
– अब रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट /रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब यंग प्रोफेशनल सेक्शन पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुलेगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब पुन: पेज पर वापस आएं और क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक करें।
– ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। आवेदन फॉर्म भरने से पहले अपने सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखें।
– अब आवेदन पत्र को भरें और मांगे गए दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें।
– सब्मिट करने से पूर्व भरे हुए आवेदन पत्र को एक बार पुन: पढ़ लें। सब्मिट करने के बाद आवेदन में कोई फेरबदल नहीं किया जा सकेगा।
– सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

Related Articles

Back to top button